सहरसा, नवम्बर 23 -- सहरसा। भाकपा माले ने केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों के ऊपर थोपे गये चार श्रम संहिताओं के खिलाफ तीखा विरोध जताया है । माले नेता कुंदन यादव ने चार श्रम कोड बिल को मजदूरों को कॉरपोरेट के गुलाम बनाने की संहिता करारा दिया। लेबर कोड बिल सामाजिक सुरक्षा और कार्य सुरक्षा के संदर्भ में यह मजदूरों को समझौता करने के लिए विवश करने और उन्हें असुरक्षा में धकेलने की कोशिश है। मजदूरों के संगठित होने और शोषण, दमन के खिलाफ प्रतिवाद और विशेषकर हड़ताल के अधिकार पर हमला किया जा रहा है।भाकपा-माले केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह तत्काल इन मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं को वापस ले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...