प्रयागराज, जनवरी 30 -- हनुमानगंज(प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। सरायइनायत थाना क्षेत्र में गुरुवार को अलग-अलग राह चलते चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। तीन शवों को पुलिस ने पंचनामा भरकर परिजनों को सौंप दिया तथा एक शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेज दिया। इनमें तीन लोग संगम स्नान कर लौट रहे थे जबकि एक की जाते समय मौत हो गई। बिहार दरभंगा जिले के थाना लहरिया गांव सराय मौलागंज के 36 वर्षीय रमेश महतो पुत्र विष्णु महतो पत्नी, बेटे और मां के साथ महाकुम्भ स्नान करने आए थे। जीटी रोड पर सरस्वती द्वार स्थित वाहन पार्किंग से मेला के लिए पैदल जा रहा थे तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हुई और वहीं गिर पड़े। एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी बनी ले भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। हिमा...