कौशाम्बी, मई 10 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को आईजीआरएस की निस्तारित चार शिकायतों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने शिकायत करने वालों से निस्तारण के संबंध में वार्ता करते हुए सम्बधित अधिकारी को मौके पर ही जरूरी निर्देश दिया। सत्यापन के क्रम में डीएम ने शनिवार को सिराथू तहसील के कोरियो गांव की चार शिकायतों के निस्तारण का भौतिक सत्यान किया। यहां पर उन्होंने शिकायतकर्ता मंगरू पुत्र भोला के खेत में अवैध कब्जे के निस्तारण को देखा। सत्यापन में निस्तारण आख्या सही पाया गया। चिन्हित चकमार्ग के लिए ग्राम प्रधान को मौके पर ही निर्देशित किया गया कि मिट्टी डलवाकर सुरक्षित करवायें। शिकायकर्ता शिवभूषण पुत्र शिवराम द्वारा पैमाइश व कब्जे के सम्बंध मे शिकायत की गयी थी। सत्यापन के समय निस्तारण आख्या सही पाई गई। उन्होंने मौके पर दोनो पक्षों को सम...