सहारनपुर, अगस्त 19 -- संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र चार शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। हालांकि समाधान दिवस में एडीएमई की अध्यक्षता में होना था लेकिन किंही कारणों के चलते उनके न पहुंचने पर एसडीएम देवबंद ने ही समास्याओं को सुना। खंड विकास कार्यालय के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम युवराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागो से संबंधित 31 समस्याएं दर्ज की गई। हालांकि चारफरयादियों की समस्याओं का ही मौके पर निस्तारण हो सका। इस दौरान राजस्व विभाग 15, बीडीओ कार्यालय की पांच, पूर्ति विभाग की सात, पॉवर कारपोरेशन, चकबंदी, पुलिस सहित अन्य विभागो से संबंधित 31 फरयादी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे थे।सका। इस दौरान एसडीएम युवराज सिंह, तहसीलदार पुष्पांकर देव, बीडीओ असलम प्रवेज और पालिका ईओ राजपति ...