लखीसराय, मई 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने गुरुवार को चार शराब तस्कर और पांच शराबी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान शराब तस्करी में प्रयुक्त ई-रिक्शा और बाइक भी जब्त किया है। उत्पाद इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के झिंझरिया पुल के निकट से कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड निवासी कृष्णा महतो के पुत्र सिकंदर कुमार, वार्ड संख्या 22 निवासी मुकेश मंडल के पुत्र सौरभ कुमार को एक साथ ई-रिक्शा सहित 30 लीटर एवं पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर से मानिकपुर थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव निवासी अर्जुन दास के पुत्र दीपक दास, बेगूसराय जिला के सोनबरसा गांव निवासी बिरंचि दास के पुत्र पंचानंद दास को एक साथ बाइक समेत एक लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार क...