गाजीपुर, अक्टूबर 13 -- दिलदारनगर। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों में सघन चेकिंग के दौरान दिलदारनगर रेलवे सुरक्षा (आरपीएफ )और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के संयुक्त अभियान में चार अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा ने यह बताया की ट्रेन संख्या 63226 डाउन मेमो पैसेंजर में डीडीयू से दिलदारनगर के बीच दो तस्करों तथा ट्रेन संख्या 13238 डाउन कोटा पटना एक्सप्रेस में भदौरा स्टेशन पर दो तस्करों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। तस्करों के कब्जे से कुल 22.470 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। इसकी अनुमानित बाजार कीमत 15,060 रुपये बताई गई है। आरोपियों में गुलशन कुमार व नितीश कुमार निवासी जमुई व अजित कुमार और करण कुमार निवासी बिहार पटना शामिल है। सभी ने बताया कि वह उत्तर प...