कटिहार, नवम्बर 22 -- हसनगंज, संवाद सूत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत कबैया व इटवा गांव में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कारवाई करते हुए कुल व्यक्ति को शराब के नशे में धूत हो हंगामा व शोर शराबा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने दी। शराब पीने व शराब बेचने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहती है। इस अवसर पर एसआई दीपक कुमार, चंद्र किशोर सिंह सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...