कटिहार, जुलाई 23 -- कदवा, एक संवाददाता कदवा थानाध्यक्ष विजय प्रकाश द्वारा लगातार शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने की दिशा में प्रयासरत है। बीते रात्रि थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने चार अलग-अलग जगहों से शराब के नशे में धुत चार शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार की शराबबंदी नीति को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से नियमित रात्रि गश्ती की जा रही है। इसी क्रम में शराब का सेवन कर सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने वाले चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी के विरुद्ध बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...