कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता। यातायात माह नवंबर के तहत शनिवार को जिले भर की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान चालकों को बिना हेलमेट वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने एवं अन्य सभी यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान 289 वाहनों का ई-चालान किया गया एवं चार वाहनों को सीज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...