बदायूं, अक्टूबर 2 -- उझानी। नगर के बाईपास पर एक के बाद एक चार वाहन आपस में बढ़ गए जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सूचना पर पहुंचे पीआरबी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बुधवार को नगर के कल्याण चौक के समीप रहने वाले 27 वर्षीय मुकेश पुत्र संजय कासगंज जनपद के पैतृक नगरिया गांव से वापस घर लौट रहे थे। बाईपास पर सरदार कोल्ड स्टोर के समीप पिकअप ने आइसक्रीम के लीडर वहां में टक्कर मार दी। जिससे लोडर वाहन बाइक से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालत गंभीर देख पीआरबी वाहन से ही राजकीय मेडिकल कॉलेज भर्ती कर दिया। जहां सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। घायल की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...