मुंगेर, जुलाई 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बुधवार को चार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि एनबीडब्ल्यू वारंटी सुजावलपुर निवासी मो.ऐजाज और मो.मोख्तार को गुप्त सूचना के आधार पर सुजावलपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा महेशपुर निवासी पंकज कुमार तथा नया टोला चकासिम निवासी मो.रिंकू को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चारो वारंटी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...