भदोही, फरवरी 8 -- भदोही, संवाददता। जिले की पुलिस ने चार वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही दो लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया गया। भदोही कोतवाली केएसआई ब्रजेश कुमार राय ने दलित उत्पीड़न के वारंटी कृष्ण उर्फ गुड्डू बिंद तथा रामधारी निवासी गंगापुर को, औराई के एसआई अक्षयलाल भारती ने वारंटी घनश्याम यादव निवासी तारापुर, सुरियावां थाने के एसआई संजय सिंह यादव ने वारंटी राजेंद्र निवासी भोरी को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया। उधर, भदोही कोतवाली पुलिस ने मूंसीलाटपुर से दो लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...