गाजीपुर, जुलाई 23 -- पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पिहुली गांव से चार वर्ष पूर्व गायब महिला को करीमुद्दीनपुर पुलिस में ताजपुर रेलवे स्टेशन से बरामद किया। महिला को बरामद करने के बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई करते हुए महिला को कोर्ट ले गई। पिहुली गांव निवासी अवधेश राजभर चार वर्ष पूर्व अपनी बेटी सरिता राजभर के गायब होने की तहरीर करीमुद्दीनपुर थाने में दी। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस सम्भावित ठिकानों पर खोजबीन करती रही लेकिन लड़की का कहीं पता नहीं चला। सोमवार की शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस दो छोटे बच्चों के साथ सरिता को ताजपुर डेहमा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि चार वर्ष पूर्व गायब युवती को दो छोटे बच्चों के साथ ताजपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए कोर्ट ले जाया ग...