बगहा, जून 10 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के चमुआ गांव से अपहृत युवक चार साल बाद स्वयं घर लौट आया है। पुलिस की पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि ठेकेदार ने उसे पंजाब ले जाकर बेच दिया था। वह किसी तरह घर पहुंचा है।नवम्बर 2021 में चमुआ की ललिता देवी ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। इधर,मधु राम घर वापस आ गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि न्यायालय में बयान के बाद मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...