बेगुसराय, नवम्बर 21 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। चार वर्षीय स्नातक प्रथम खंड में नामांकित छात्रों का पंजीयन अब 26 नवंबर तक होंगे। अधिसूचना प्रकाशित करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पंजीयन करवाने की तिथि 21 नवंबर तक ही थी लेकिन छात्र हित को देखते हुए तिथि विस्तार किया गया है। गौरतलब है कि चार वर्षीय स्नातक के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के बाद 7 से 21 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाने की तिथि घोषित की गई थी। विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन करवाने की सुविधा छात्रों को दी गई थी। इसके लिए 600 रुपए का शुल्क भी छात्रों को देना पड़ता है। तिथि विस्तार के बाद छात्रों को राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...