बलरामपुर, मई 28 -- ललिया, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के भयाडीह गांव के निकट तालाब में चार वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना बुधवार दोपहर दो बजे की है। गांव निवासी लूटऊट ने बताया कि उनका चार वर्षीय पुत्र करन गांव के निकट तालाब किनारे गांव के अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। अन्य बच्चों के साथ उनका बेटा करन भी तालाब में नहाने लगा। नहाते वक्त करन गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी बच्चे तालाब से निकलकर गांव में सूचना देने आए। जब तक परिजन व अन्य ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि करन की मृत्यु हो चुकी थी। परिजन तालाब से शव को बाहर निकाला और ललिया पुलिस को घटना की सूचना दी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में ललिया थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि...