लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ। राजधानी में कोविड का प्रकोप नहीं थम रहा है। बुधवार को चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें पीजीआई अधार खेड़ा निवासी तीन वर्षीय बच्चा शामिल है। त्रिवेणी पुरम, दुबग्गा कल्ली के एक-एक मरीज हैं। इन मरीजों की कोई भी ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। वर्तमान में कुल कोविड धनात्मक रोगियों की संख्या 94 है। एक्टिव केसों की संख्या 10 है l सभी मरीज स्वस्थ्य हैं। स्वास्थ विभाग की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...