फरीदाबाद, अक्टूबर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध सेंट्रल थाना और साइबर अपराध एनआईटी पुलिस ने चार लोगों के साथ साइबर ठगी के आरोप में मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने 46 लाख रुपये की ठगी की है। आरोपियों ने कनाडा का वीजा बनवाने और शेयर बाजार में निवेश करवाकर मोटी कमाई का लालच देकर रकम की ठगी की है। अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक साइबर ठगों ने खंदावली गांव निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से अज्ञात शख्स ने 90 हजार रुपये निकाल लिए। यह वारदात 90 हजार रुपये की है। यह घटना आठ सितंबर की है। वहीं ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासी एक युवक से कनाडा का वीजा लगवाने का झांसा देकर एक लाख 19 हजार 938 रुपये की ठगी कर ली। यह घटना बीते 28 सितंबर की है। उधर, साइबर ठगों ने रोशन नगर निवासी एक युवक को शेयर बाजार मे...