फरीदाबाद, अगस्त 9 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने अलग-अलग चार लोगों से करीब 17 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ितों को शेयर बाजार में निवेश आदि का झांसा दिया था। संबंधित साइबर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पहला मामले मामले में गांव टिकावली निवासी ने साइबर थाना सेंट्रल को दी शिकायत में बताया है कि बीते दिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विज्ञापन आया था। विज्ञापन में शेयर बाजार में निवेश संबंधित बातें लिखी थी। उन्होंने विज्ञापन अंकित लिंक पर क्लिक किया तो आरोपियों ने उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ लिया। इसके बाद उन्हें कुछ दिनों तक निवेश करने के तरीके बताए गए। फिर झांसा देकर करीब 11 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे मामले में सेक्टर-91 निवासी...