बरेली, दिसम्बर 1 -- भमोरा। पुलिस से शिकायत कर घर लौट रहे एक किसान पर हमले के मामले में चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। तखतपुर के कुवंर पाल दो दिन पहले पुलिस से शिकायत कर घर लौट रहे थे तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने रास्ते में घेरकर हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने कुंवरपाल की बेटी की तहरीर पर गांव के ही सचिन, गंगा प्रसाद, लाखन, और विनीता पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार भी कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...