हापुड़, दिसम्बर 22 -- बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव खेड़ा में गाली गलौज का विरोध करने पर चार लोगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घायल को परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव खेड़ा निवासी बोवी ने बताया कि 19 दिसंबर की शाम को करीब छह बजे वह अपने घर पर मोजूद था। तभी उसको गाली गलोच की आवाज सुनाई दी। उसने घर के बाहर देखा तो गांव निवासी रोहतास,अनुज, तनुज, देवेन्द्र गाली दे रहे थे। उसने गाली देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे। शोर की आवाज सुनकर उनका भतीजा कृष्ण बचाने आया तभी अनुज ने लोहे का पाईप उनके सिर में मारा जिससे मे बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपियों ने उसके भतीजे के साथ मरपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस न...