उरई, जनवरी 19 -- उरई। चुर्खी थाना के ग्राम गोरा कला निवासी अनिल कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि धर्मेंद्र सिंह निवासी ग्राम गोरा कला समेत चार लोगों ने मिलकर उसके घर में घुस आए और परिजनों के साथ मारपीट की व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जब परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो पास पड़ोस के लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग गए। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...