जौनपुर, मई 30 -- सिकरारा। चांदपुर (लखापुर) गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सरोज ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे वह नहर के रास्ते मै बरईपार जा रहा था कि रास्ते में गांव के ही अरुण उपाध्याय, विपिन उपाध्याय दो अन्य लोगों के साथ बाइक रोककर जातिसूचक शब्दों से गाली देते हुए लात-घूंसो से मारा पीटा। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि विपक्षी मेरे घर पर भारी भीड़ के साथ पहुंचे और तोड़फोड़ कर भारी नुकसान कर दिए है। जान बचाने के लिए मैं पूरे परिवार सहित मकान का मुख्य दरवाजा बंद कर अंदर चला गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...