रुडकी, जुलाई 29 -- थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर चार लोगों पर उसकी बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने तहरीर में बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली एक महिला के घर पर अक्सर उसके चचेरे भाई-बहन, निवासी छपार, जनपद मुजफ्फरनगर, आया-जाया करते थे। इस दौरान उसकी बेटी की उनसे जान-पहचान हो गई और बातचीत भी शुरू हो गई थी। आरोप है कि 28 जुलाई, सोमवार सुबह लगभग 5 बजे जब उसकी पुत्री इकबालपुर मार्ग पर मॉर्निंग वॉक कर रही थी, तभी एक सफेद रंग की कार आकर उसके पास रुकी। कार में उक्त महिला के चचेरे भाई-बहन के अलावा दो अज्ञात व्यक्ति सवार थे। आरोपियों ने उसकी बेटी को जबरदस्ती कार में बैठाकर वहां से ले गए। महिला ने पुलिस को आशंका जताई है कि उसकी बेटी के साथ अनहोनी हो सकती है, और तुरंत कार्रवाई की मांग की...