देवघर, मार्च 7 -- देवघर। नगर थाना अंतर्गत नंदन पहाड़ के समीप देवघर-दुमका रेल लाइन पर मिला 27 वर्षीय दिनेश महथा का शव मामले में गुरुवार को उसकी मां ने थाना में आवेदन देकर चार लोगों पर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मृतक के घर से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बता दें कि बुधवार दोपहर करीब 10 बजे 27 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया था। मृतक की पहचान सलोनाटांड़ निवासी दिनेश महथा के रूप में की गयी थी। मां ने बताया कि मृतक पुत्र के शरीर में मारपीट के जख्म थे। बताया कि मोहल्ले के एक युवक ने अपने तीन दोस्त के सहयोग से पुत्र को हत्या कर दी है। साक्ष्य छिपाने की नीयत से पटरी पर रख दी। पुलिस आरोपियों के बारे में पता करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...