बदायूं, जुलाई 23 -- उपखण्ड कार्यालय बिल्सी पर बिल सुधार कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 27 शिकायते पंजीकृत हुई। जिनमें बिल से संबंधित छह शिकायत आयी, जिनमें से तीन का मौके पर समाधान किया गया, मीटर खराब होने की छह शिकायते प्राप्त हुई। जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारित किया गया। इसके अलावा दो शिकायत मीटर नंबर अपडेट की एवं चार शिकायत लोड बढ़ाने क़ी आई। सात मोबाइल संख्या अपडेट करने क़ी आयी। जिनका मौके पर निस्तारित किया गया। दो शिकायत चेक मीटर से संबंधित प्राप्त हुई। कैंप में करीब 70 उपभोक्ताओं से दो लाख 35 हजार रुपए क़ी राजस्व वसूली भी की गई। इस मौके पर एसडीओ जयप्रकाश, जेई गजेंद्र पाल, बिलिंग बाबू कुलदीप कुमार, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...