लातेहार, अक्टूबर 13 -- लातेहार प्रतिनिधि। झामुमो जिला कार्यालय में सोमवार को आयोजित एक सादे समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े चार लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मंत्री एवं झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष बैद्यनाथ राम ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पट्टा पहनाकर स्वागत किया। झामुमो में शामिल होने वालों में मोहन कुमार गुप्ता, अजय यादव, तुलसी उरांव और अनीता देवी शामिल हैं। इस अवसर पर श्री राम ने कहा कि यह कार्यक्रम मूल रूप से वृहद स्तर पर आयोजित होना था, किंतु झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडे की माता के निधन के कारण इसे सादे रूप में संपन्न किया गया। उन्होंने कहा कि झामुमो लगातार जनता के अधिकार और विकास के लिए संघर्षरत है तथा नए साथियों के जुड़ने से संगठन और मजबूत होगा। मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्...