लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरानगर में तिकोनिया पार्क के पास बुधवार की रात युवती सहित चार लोगों को टक्कर मारने वाली कार का पता लगाने के लिए पुलिस ने गुरुवार को कई जगह से सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि लोगों को टक्कर मारने वाली कार संभवत: ईको स्पोर्ट थी। वहीं घायल उपचार करा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक इस घटना में अनुष्का के अलावा राजन, शिवम सिंह व रवि वर्मा घायल हुए हैं। कार सवार लोग भूतनाथ की ओर से तिकोनिया पार्क रोड की ओर जा रहा थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। घटना के बाद क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार व चालक का पता लगा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...