कौशाम्बी, फरवरी 12 -- कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी उमेश ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसका बेटा रवि 28 जनवरी को साइकिल से सब्जी खरीदने बाजार जा रहा था। गांव के समीप ही बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद पड़ोसी बाइक रवि कुमार ने अपने परिवार के अमृत लाल, संतराज व दूखी लाल के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंची मां निर्मला देवी व ताई शोभा को भी हमलावरों ने पीटा। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...