देवघर, अप्रैल 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। शहर में झपटमारी की घटनाएं एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग चौक-चौराहों पर सोमवार को चार अलग-अलग लोगों से उनके मोबाइल फोन छीन लिए गए। सभी मामलों में पीड़ितों ने नगर थाना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराये है। जानकारी के अनुसार, पहली घटना बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन के समीप हुई, जहां रोहित कुमार नामक एक युवक पैदल स्टेशन की ओर जा रहा था, तभी बाइक सवार दो बदमाश हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। युवक देवीपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव निवासी है। वहीं दूसरी घटना नगर थाना के कुमैठा मोड़ के पास हुई, जहां प्रमिला देवी नामक एक महिला बाजार से पैदल घर लौट रही थी और उसके हाथ से भी मोबाइल छीन ली गयी। नंदन पहाड़ के बगल निवासी है। तीसरी वारदात देवघर कॉलेज रोड एक प्राईवेट स्कूल के समीप हुई...