मुजफ्फरपुर, जनवरी 28 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रशासन की साप्ताहिक बैठक में बिना बताए गायब रहने वाले चार लेखापाल सह आईटी सहायकों से जवाब तलब किया गया है। मंगलवार को बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने चारों को पत्र जारी कर दो दिन में जवाब देने को कहा है। इसमें लेखापाल नूपुर रानी, जुली मिश्रा, सुनंदा घोष और शालिनी शामिल हैं। बीडीओ ने बताया कि उचित जवाब नहीं मिलने पर चारों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...