भागलपुर, दिसम्बर 3 -- गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर शाम खरीक पुलिस ने थाना क्षेत्र के खैरपुर निवासी शराब तस्कर पंकज कुमार मंडल को उसके घर से चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने घर पर खुलेआम शराब बेच रहा है। सूचना पर गश्ती पदाधिकारी पीएसआई सौरभ कुमार सिंह दलबल के साथ उसके घर पहुंचे और घेराबंदी कर उसे शराब सहित दबोच लिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...