चतरा, जुलाई 10 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड के पेक्सा गांव में बुधवार को पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत चार लाभुको के बीच सुकर बच्चा का वितरण किया गया। जबकि लाभुको को पशु आहार भी दिया गया। सुकर बच्चा का वितरण पशुपालन विभाग के बुद्धदेव दांगी एवं आनंद कुमार द्वारा किया गया। बताया गया कि बारिसाखी के राहुल कुमार, नयाखाप के झम्मन भुइयां, मयूरहंड के छोटन रविदास व गिद्धौर के कमलेश कुमार दांगी को पांच-पांच सुकर का बच्चा एवं पशु आहार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...