देवघर, सितम्बर 28 -- सारवां, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत प्रखंड के डहुआ, नारंगी और डकाय पंचायत के 4 लाभुकों के बीच 4 युनिट चूजा का वितरण बीएचओ डॉक्टर सुनील टोप्पो, प्रमुख प्रतिनिधि उमाकांत मंडल, वितरक असराद व संजय दत्ता, तीरफ व दशरथ द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इसके साथ ही ड्रिंकर फीटर, दवाई और दाना का भी वितरण किया गया। डॉक्टर द्वारा लाभुकों को दाना लगाने की जानकारी दी गई। कहा कि करीब एक माह चूजा रखकर डेढ़ किलो वजन होने पर ही इसे बेचेंगे। इससे लाभुकों को अच्छी कमाई होगी। लाभुकों में असगर मियां, उमेश हासदा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...