दरभंगा, जुलाई 12 -- दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन राशि में की गई बढ़ोतरी की घोषणा के बाद शुक्रवार को डीबीटी के जरिए लाभुकों के बीच बढ़ी हुई राशि का वितरण किया गया। इस मौके पर पटना में आयोजित समारोह के लाइव प्रसारण की व्यवस्था दरभंगा ऑडिटोरियम में की गई। इस दौरान जिले के सामाजिक सुरक्षा के 4,24,289 पेंशनधारियों को 46 करोड़ 96 लाख 33 हजार पांच सौ रुपये डीबीटी के माध्यम से भेजे गए। लाभुकों को जून से 1100 रुपये मासिक की दर से उनके खातों में राशि भेजी गयी। पेंशन की राशि 400 से 1100 रुपए हो जाने पर लाभुकों में काफी खुशी देखी गयी। दरभंगा ऑडिटोरियम में मौजूद लाभुक लक्ष्मी सदा ने कहा कि राशि बढ़ने से काफी सुविधा हुई है। अब दवा आदि खरीदने में सुविधा होगी। अढ़ुलिया देवी ने कहा कि राशि बढ़ने से घर की कई जरूरतें...