गया, सितम्बर 30 -- चार लाख मांगने वाला राजस्व कर्मचारी निलंबित गया जी, प्रधान संवाददाता काम करने के लिए चार लाख रिश्वत मांगने वाला राजस्व कर्मचारी निलंबित कर दिया गया है। डोभी अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सन्नी कुमार का चार लाख रुपये रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। डीएम शशांक शुभंकर को इसकी जानकारी मिलने के बाद इसकी जांच करायी। बताया गया कि ऑडियो सुनने से यह पता चल रहा है कि सन्नी कुमार दलाल के माध्यम से राजस्व संबंधी काम करने को चार लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला सही लग रहा है। ऐसे में राजस्व कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निबंलन की अवधि तक में सन्नी कुमार को मुख्यालय अंचल गया कर दिया गया है। डीएम ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम चल रहा है। कहीं से इस प्रकार की सूचना मिलने ...