लखीमपुरखीरी, मई 23 -- इलाके में कुनौठिया गांव के समीप रजानगर पौधशाला में नई पौधा तैयार कराई जा रही है। रेंजर संजीव कुमार तिवारी ने वन दरोगा अंकित के साथ पौधशाला का निरीक्षण किया। वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक से सात जुलाई तक विश्व वन महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इसमे सभी जन प्रतिनिधियो व ग्राम प्रधानों के सहयोग से बडे पैमाने पर पौधारोपण किया जाता है। पौधारोपण के लिये सरकारी और गैर सरकारी भूमि को चिन्हित किया गया है। लगभग साढे चार लाख पौधो की नर्सरी तैयार हो गई है। जिसमे आम, गुलर, जामुन, बरगद, शहजन, अमरूद, सागौन, पीपल, बरगद, अर्जुन, बेल, कटहल, नीम के सहित औषधीय पौधों की अधिकता रखी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...