सहरसा, अप्रैल 25 -- पतरघट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धबौली पश्चिमी पंचायत में अज्ञात चोरों द्वारा लगभग चार लाख का बिजली तार काट लिये जाने के मामले में गुरुवार को कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देते कार्रवाई की मांग किया है। दिये आवेदन में कनीय अभियंता स्वराज आंनद ने कहा है कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि धबौली दक्षिणी में कई पोल का एलटी केबल काट लिया गया है। सूचना पर उनके आलावा मानबवल अमर नारायण सिंह, बिक्रम कुमार सिंह पहुंचने पर देखा कि धबौली पश्चिमी के शिवदत्त स्थान के समीप बहियार में 38 पोल का एसीआर वायसल कांडेक्टर तीन फेज एवं 20 एलटी पोल का केबल तार काट लिये जाने से बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 422812 रूपये की क्षति होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया है। कनीय अभियंता ने कहा है...