बलिया, जनवरी 29 -- बलिया, संवाददाता। बैरिया पुलिस ने करीब 72 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ सोमवार की रात दो तस्करों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि बरामद शराब की कीमत लगभग चार लाख रुपये हैं। जनपद में शराब की तस्करी एक बार फिर तेज हो गयी। बिहार की सीमा से सटी दुकानों से हर दिन दारु की खेप नदियों के रास्ते तस्करी के जरिये पार हो रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार की रात बकुल्हा के पास से बोरियों में शराब लेकर तस्करों के जाने की सूचना पर पुलिस अलर्ट हो गयी। जवानों ने घेराबंदी किया तो शराब लेकर जा रहे तस्कर बोरी फेंककर भागने लगे। हालांकि पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये तस्करों में बैरिया थाना क्षेत्र के शिवन टोला निवासी संजय चौरसिया पुत्र छिते...