फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद। टेलिग्राम टास्क के नाम पर 4.53 लाख रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है। साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने आरोपी रितिक मीणा को गिरफ्तार किया है, जो ठगी वाले खातों को मैनेज करता था। साइबर थाना बल्लभगढ़ में सेक्टर-70 निवासी ने शिकायत दी थी कि 13 फरवरी को व्हाट्सएप पर उसे पार्ट टाइम वर्क का मैसेज आया। बाद में उसे टेलिग्राम ग्रुप में जोड़ा गया, जहां पहले 120 रुपये दिए गए। इसके बाद ठगों ने पैड टास्क का झांसा देकर कुल 4,53,045 रुपये हड़प लिए और कोई पैसा वापस नहीं किया। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई करते हुए टीम ने राजस्थान के दौसा निवासी रितिक मीणा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि वह ठगी वाले खातों को मैनेज करता था। आरोपी बीएससी पास है और जर्नलिज्म का कोर्स कर रहा है। उसके खाते में 50 हज...