देवरिया, अप्रैल 28 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के बरडीहा दलपत गांव में शनिवार की शाम को गेंहूं की डंठल में किसी ने आग लगा दी। आग तेज हवा के कारण तेजी से बढ़ते हुए गरीबों की रिहायशी झोपड़ी तक पहुंच गई और सब कुछ जलकर खाक हो गया। इस आगलगी की घटना में गांव के हरि पासवान, मनोज पासवान, लचिया देवी व विजय शंकर की रिहायशी झोपड़ी एवं उसमें रखा हुआ अनाज, भूसा,, बिस्तर, चौकी समेत घर के जरूरी सभी समान जलकर राख हो गया। वहीं गांव के लोगों के अथक प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस मामले में पीड़ितों ने प्रशासन से आग की घटना में समानों की क्षति का आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...