पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पीलीभीत। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में ज्ञान जूनियर प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक क्रिकेट महोत्सव में छात्रों ने खेल भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबड़ा एवं प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों ग्लोरियस, यूथ, एम्बिशियस तथा नोबल हाउस की टीमें सहभागी रहीं। पहला मुकाबला नोबल और यूथ हाउस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर नोबल हाउस ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में 111 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ टीम ने अच्छा खेल दिखाया, पर निर्धारित लक्ष्य तक नहीं पहुँच सकी और 105 रन पर ही पारी ...