बिजनौर, नवम्बर 28 -- नूरपुर। मुरादाबाद हाईवे पर गांव पूरनपुर में एक वेंकट हॉल में दावत खाने आये अमरोहा जनपद के नौगांवा थाने के गांव निवासी युवक पर चार युवकों ने हमलाकर घायल कर दिया। बुधवार को अमरोहा जनपद के नौगांवा सादात थाने के गांव ईसपुर निवासी गौरव सिंह पुत्र रनपाल सिंह ने रिपोर्ट लिखाई कि 23 नवम्बर की रात को वह पूरनपुर नंगला के एक वेंकट होल में दावत खाने आया था। इसी दौरान हिमांशू पुत्र करन ग्राम पूरनपुर, यश पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम रामपुर सफेद थाना नौगांवा, सूरज निवासी गांव सैदपुर तथा मोहित निवासी गांव पूरनपुर ने गाली गलौच कर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...