औरैया, जनवरी 9 -- दिबियापुर,संवाददाता। औद्योगिक नगर दिबियापुर में अब से कोई 17-18 साल पहले 17 से 20-22 वर्ष के आधा दर्जन युवाओं के एक समूह ने मैत्री,दृढ़ संकल्प,समर्पण और स्नेह को मूलमंत्र बनाकर एक ऐसा अनरजिस्टर्ड संगठन खड़ा किया जिसने समाज विशेष कर युवाओं के बीच खुशी के मौके बनाने और खुशियां बांटने को ही अपना मुख्य उद्देश्य बना लिया। एमिटी,डिटरमिनेशन,डेडीकेशन और अफेक्शन के पहले चार अक्षरों को लेकर समूह का नाम रखा ''अड्डा'', वही अड्डा जो आज नगर के तमाम युवाओं की दिल की धड़कन बनकर उनके दिल दिमाग में रच बस गया है। बुधवार को युवाओं के इस अड्डा ग्रुप ने बेला रोड के एक गेस्ट हाउस में अपना 18 वां स्थापना दिवस उमंग उल्लास के साथ मनाया। ग्रुप के सदस्यों ने भविष्य में समाज और साथियों के लिए और बेहतर करने का संकल्प भी लिया। पेशे से शिक्षक और अड्डा के ...