बागेश्वर, फरवरी 1 -- कांडा। कमस्यार क्षेत्र में मोबाइल टावर तो खड़े कर दिए, लेकिन उनसे लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। कमस्यार घाटी के घोड़ागाड़(कपूरी), चंतोला, धारी मध्या, में एक वर्ष पूर्व बीएस एन एल खड़े कर दिए। ठांगा में भी मोबाइल बन रहा है, लेकिन फोन से हैलो करने आज भी दो से चार किमी की दौड़ लगाना पड़ रहा है। सानीउडयार में लगा बीएसएनएल का टावर भी एक महीने ठप है। करीब 10 हजार से अधिक लोग परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...