रिषिकेष, जनवरी 2 -- एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में शुक्रवार को पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें कर्तव्यनिष्ठा, परिश्रम एवं उत्कृष्ट सेवा के आधार पर चार मुख्य आरक्षियों राजेन्द्र नाथ, मनोज जोशी, आशिक अली और पूनम रानी को मुख्य आरक्षी से अपर उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई। शुक्रवार को जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सेनानायक एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी ने प्रोन्नत कार्मिकों के कंधों पर रैंक के सितारे लगाकर उन्हें विधिवत पदोन्नति दी। उन्होंने सभी प्रोन्नत अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पदोन्नति उनके निरंतर समर्पण, अनुशासन और सेवा भावना का प्रतिफल है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि पदोन्नत अधिकारी भविष्य में भी एसडीआरएफ की गौरवशाली परंपराओं को बनाए रखते हुए आपदा प्रबंधन एवं रेस्क्यू अभिया...