मुंगेर, मई 4 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि। मुंगेर पुलिस ने मुफस्सिल थानाक्षेत्र के तारापुर दियारा में अवैध हथियार निर्माण की गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करने के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चार बेस मशीन, तीन देसी कट्टा के साथ ही भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया। एसपी इमरान मसूद ने शनिवार को बताया कि तारापुर दियारा स्थित बहियार में गंडक एवं गंगा नदी के बीच खाली स्थान में अवैध हथियार निर्माण की गुप्त सूचना पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर एसटीएफ के सहयोग से छापेमारी की। पुलिस को देखकर पांच लोग भागने लगे। भाग रहे लोगों में तीन को पकड़ा गया। एसपी ने बताया कि हथियार निर्माण के लिए दियारा में कारीगरों को बुलाया गया था। ये हुए गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि छापेमारी में सौरभ कुमार पिता भ...