घाटशिला, मार्च 8 -- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरा पंचायत अंतर्गत नाकदोहा गांव की सोलर जलमिनार पिछले 4 महीनों से खराब हो जाने से पेयजल व्यवस्था बदहाल है। यहां पेयजल समस्या के चलते लोगों को पीने के पानी के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। नाकदोहा के ग्रामीणों ने बताया लगभग 4 महीनों से बस्ती में सोलर जलमीनार खराब होने से बस्ती में पेयजल संकट है। नाकदोहा के ग्रामीण चंद्रमोहन हंसदा, शिव शंकर हंसदा, लक्ष्मी हंसदा, परवान सोरेन, देबेन्द्र नाथ सोरेन, रामदास हंसदा, शांति सोरेन, आरती सोरेन, चीता हंसदा, मुखी रानी सोरेन आदि ने बताया की गांव में लगभग 2 वर्ष पहले सोलर जल योजना के तहत सरकार द्वारा पेयजल टंकी बनाई गई थी। 4 महीने से अधिक समय से मोटर खराब होने से टंकी नहीं भर पा रही है। इससे यहां 4 महीने अधिक समय से पेयजल समस्या बनी हुई है। ग्रामीण गांव स...