लखनऊ, अप्रैल 16 -- सीएमओ कार्यालय में चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल पास कराने के लिए रिटायर्ड कर्मचारी दौड़ाया जा रहा है। तीन से चार माह भी बिल संबंधी काम का निपटारा नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों से शिकायत के बावजूद हालात जस के तस हैं। शारदा सहायक विभाग से रिटायर्ड कर्मी प्रेम प्रकाश साहू ने जनवरी माह में चिकित्सा प्रतिपूर्ति का बिल सीएमओ आफिस में जमा किया था। जनवरी से अप्रैल माह तक रिटायर्डकर्मी सीएमओ आफिस की दौड़ लगा रहा है। रिटायर्डकर्मी ने सीएमओ कार्यालय के कर्मचारियों पर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित इसकी ​​शिकायत लेकर सीएमओ कक्ष में गया तो वह नहीं मिले। जिसके बाद वह चिकित्सा प्रतिपूर्ति के नोडल डॉ. एपी सिंह कमरे में पहुंचकर फूटफूटकर रोने लगा। अफसर ने तत्काल उसकी समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है। जिसके बाद रिटायर्डकर...