गुड़गांव, जुलाई 29 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम इन दिनों गंभीर नागरिक समस्याओं से जूझ रहा है और इसका एक बड़ा कारण पिछले चार माह से नगर निगम सदन का पूरा न होना और बैठकों का अभाव है। इस लापरवाही के चलते शहर कूड़े के ढेरों में तबदील हो रहा है, जलभराव की समस्या विकराल है, सीवर जाम पड़े हैं और सड़कें टूटी हुई हैं। सदन की बैठकें नहीं होने के कारण शहर की बड़ी योजनाओं पर निगम अधिकारी और पार्षद काम नहीं करवा पा रहे हैं, जिससे नागरिकों में भारी रोष बढ़ रहा है। चुनाव परिणाम आए चार माह बीत जाने के बाद भी मानेसर सहित प्रदेश के नौ निकायों में सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो पाया है, जिससे सदन का गठन अधूरा है। गुरुग्राम में भी यही स्थिति है, जहां सदन का गठन होने के बावजूद इसकी बैठकें नहीं हो रही हैं। इस कारण लोग निगम अधिका...